💖💕 Love Shayari in hindi 💖💕
मोहब्बत का सहारा मिल गया
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया?
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की
तेरे सामने आने से ज्यादा
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है?
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते?
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने
को
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को?
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते
हैं
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं?
इश्क सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
इश्क नही किया तो करके देखना
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है?
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता
है
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है?
इस नजर ने उस नजर से बात करली
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली?
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है?
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम?
💖💕Love Shayari💖💕