Hello Friends Welcom To dosti Shayari In Hindi 2021 For Whatsapp tatus
The best dosti shayari images in hindi for best friend status
Top dosti shayari collection images shayari
Top dosti shayari collection images shayari
दोस्ती शायरी हेल्लो दोस्तों स्वागत है,आप सभी का हमारे आज के दोस्ती शायरी के पोस्ट में दोस्तों ये शायरी बहुत ही अमेजिंग शायरी है, जो आप सब के बहुत ही उपयोग यानि शेयर करने के कम में आने वाला है,दोस्तों ये जो दोस्ती होती है न बहुत ही नाजुक होती है,दोस्तों इसके आगे तो इश्क भी झुक जाता है, दोस्ती ऐसी चीज है अगर कोई दोस्त मुसीबत है, तो दूसरा दोस्त जरुर मदत करता है , दोस्तों इसी को तो दोस्ती कहते है |
The Best Dosti Shayari In Hindi
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम जिंदा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के
एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है
चांद अधूरा है सितारों के बिना
गुलशन अधूरा है फ़व्वारों के बिना
समुंदर अधूरा है किनारों के बिना
जीना अधूरा है तुम जैसे यारों के बिना
जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना
कि वो मेरा दोस्त है
और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से
कहनाकि मैं उसका दोस्त हूँ
रौशनी के लिए दिया जलता हैं
शमा के लिए परवाना जलता हैं
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है
हमारी हर दोस्त खुश रहे हसरत है
हमारी कोई हमें याद करे ना करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमार
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर