Love Shayari
Hi Friend Welcome Love Shayari In Hindi मोहब्बत पर ये शायरी आप के लिए कुछ इस तरह है | की आप जिससे बहुत ही बेइंतहा मोहब्बत करते उसके लिए मै बहुत ही खास शायरी ले के आया हु | जिसे आप True Love Shayari In Hindi के कलेक्शन में से डाउनलोड कर सकते है और अपने बेस्ट फ्रेंड को भेज सकते है यानि की शेयर कर सकते है | Love Shayari For In Hindi
Mohabbat Shayarana
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी.
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है?
अरमान कोई सीने में आग लगा देता है.
एक ख्वाब आकर रातों को नींद उड़ा देता है.
पूछता हूँ जिस से भी मंजिल का पता मैं.
हर कोई रस्ता तेरे घर का बता देता है?
जिस तरह रगों में खून रहता है.
इस तरह तेरी चाहत का जुनून रहता है.
ज़िंदगी की हर ख़ुशी मंसूब है तुमसे.
बात हो तुमसे तो दिल को सुकून रहता है?
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ.
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ?
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं.
झुकी हुयी निगाह को इकरार कहते हैं.
सिर्फ पाने का नाम ही इश्क नहीं.
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं?
प्यार का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है.
इसका कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन हैं?
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा.
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा.
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे.
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा?
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी.
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी.
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी.
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी?
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे.
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे.
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो.
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे?
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास
आने को.ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में
बसाने को.बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे
दिल की.न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस
दीवाने को?