55+ Sharabi Shayari In Hindi, sharabi Shayari Status,शराबी शायरी हिंदी

4

 


Hello Friends Welcome to Sharabi Shayari In Hindi 
Hi Friends The Best Shayari Collection In Hnidi Sharabi Shayari Status For Whatsapp 

शराबी शायरी दोस्तों आज हम उन लोगो के लिए शराबी शयरी ले के आये है, जिन लोगो को अपनी दुनिया सिर्फ उस बोतल में दिखाए देती है , और उन सब को किसी और की परवाह नहीं जिन्हें हम प्यार कभी कभी बेवडा भी बुलाते है तो दोस्तों आज उन सब बेवडो भाई के लिए  शराबी शायरी ले के आया हु जो एक बोतल पिने के बाद अपनी दिल बात बाटते है , और हर बात पर शायरी बोलते है |

Letest Sharabi shayari Status


पीता था शराब मैं
उसने दी छुड़ा अपनी कसम देकरजब
गया महफ़िल में मैं
तो दोस्तों ने पीला दी उसी की कसम देकर 



है ये शराब दर्द की दवा मेरे
इसे पीने में कोई खराबी नहींहोता है 
जब दिल में दर्द तो पी लेता हूँ
वैसे हूँ मैं शराबी नहीं



कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
 लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं
 हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर
कि पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।



इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू
सब कुछ समझता हू
 पर खामोश रहता हू जो लोग करते है
 मुझे गिराने की कोशिश 
मै अक्सर उन्ही के साथ रहता हू



मंजिल उन्हीं को मिलती है, 
जिनके हौसलों में जान होती है… 
और बंद भट्ठी में भी दारू उन्हीं को मिलती है
जिनकी भट्ठी में पहचान होती है



यह शायरी लिखना उनका काम नहीं
जिनके दिल आँखों में बसा करते हैं
शायरी तो वो शख्श लिखता है
जो शराब से नहीं कलम से नशा करता है



रात चुप है मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कहूँ आज फिर होश नहीं
इस तरह डूबा हूँ तेरी मोहब्बत की गहराई में
हाथ में जाम है और पीने का होश नहीं..



जाम पे जाम पिने से क्या फायदा
शाम को पी सुबह उतर जाएगी
अरे दो बूँद मेरे प्यार की पी ले
ज़िन्दगी सारी नशे में ही गुजर जाएगी…



चारों तरफ तन्हाई का साया है
ज़िन्दगी में प्यार किसने पाया है
हम यादों में झूमते हैं उनकी
और ज़माना कहता है आज फिर पीकर आया है…



पीके रात को हम उनको भुलाने लगे
शराब में गम को मिलाने लगे
दारू भी बेवफा निकली यारों
नशे में तो वो और भी याद आने लगे



मेरी कबर पे मत गुलाब लेके आना
न ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हूँ मैं बरसो से जानम
बोतल शराब की और एक गिलास लेके आना



पीना चाहते थे हम सिर्फ एक जाम
मगर पीते पीते शाम से सवेयर हो गयी
बहके बहके कदम धीरे धीरे चले
इसलिए आने में ज़ारा सी देर हो गयी



हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर 
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर
 कल वो कह गये भुला दो हुमको
 हमने पुछा कैसे वो चले गये हाथो मे जाम देकर



बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा
जाम में क्या गिरा बदनाम हो गया
देता जब तक अपनी गवाही
वो खुद शराब हो गया



पी चुके हैं शराब हम हर गली हर दूकान से
एक रिश्ता सा बन गया है शराब के ज़ाम से
पाये हैं ज़ख्म हमने इश्क़ में ऐसे
कि नफ़रत सी हो गयी है हमें इश्क़ के नाम से

##💘💙💚💘##
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो 
बहुत  नाजुक हो ख्वाब जैसी हो 
दिल की धड़कन में आग लगाती हो
 होठों से लगाकर पी जाऊँ 
तुम्हे सर से पांव तक शराब जैसी हो.

##💘💙💚💘##
एक जाम उल्फत के नाम एक जाम मोहब्बत के नाम 
एक जाम वफ़ा के नाम पूरी बोतल बेवफा के नाम 
और पूरा ठेका दोस्तों के नाम

##💘💙💚💘##
एक शराबी दारू पी पी कर मर गया लेकिन उसकी दारू के
 प्रति श्रद्धा तो देखो, वो मर के भी यह कह गया शराब तो ठीक थी,
 पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.

##💘💙💚💘##
ना दूर हमसे जाया करो, दिल तड़प जाता है, 
आपके ख्यालों में ही हमारा दिन गुज़र जाता है, 
पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे,
कि क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता है

##💘💙💚💘##
अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा जिसका जो वाकी है 
वो भी हिसाब कर दूंगा और मुझे इस गिलास में ही 
कैद रख वरना पूरे शहर का पानी शराब कर दूंगा

#💘💙💚💘##
हफ़िल – ऐ -इश्क सजाओ तो कोई बात बने
 दौलत-ऐ -इश्क लुटाओ तो कोई बात बने जाम हाथों से नहीं है
 पीना मुझको कभी आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने

##💘💙💚💘##
पिलाने वाले कुछ तो पिला दिया होता
शराब कम थी तो पानी मिला दिया होता

##💘💙💚💘##
निकलूं अगर मयखाने से तो
शराबी ना समझना दोस्त
मंदिर से निकलता.
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता 

##💘💙💚💘##
लोग कहते हैं पिये बैठा हूँ मैं
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं
जान बाकी है वो भी ले लीजिये
दिल तो पहले ही दिये बैठा हूँ मैं

##💘💙💚💘##
वो भी दिन थे जब हम भी पिया करते थे
यूँ न करो हमसे पीने पिलाने की बात
जितनी तुम्हारे जाम में है शराब
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे

##💘💙💚💘##
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके हौसलों में जान होती है
और बंद भट्ठी में भी दारू उन्हीं को मिलती है
जिनकी भट्ठी में पहचान होती है

##💘💙💚💘##
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ

##💘💙💚💘##
यह शायरी लिखना उनका काम नहीं
जिनके दिल आँखों में बसा करते हैं
शायरी तो वो शख्श लिखता है
जो शराब से नहीं कलम से नशा करता है

##💘💙💚💘##
ग़म इस कदर बढ़े कि घबरा के पी गया
इस दिल की बेबसी पे तरस खा के पी गया
ठुकरा रहा था मुझे बड़ी देर से ज़मान
मैं आज सब जहान को ठुकरा के पी गया।

##💘💙💚💘##
थोड़ा गम मिला तो घबरा के पी गए
थोड़ी खुशी मिली तो मिला के पी गए
यूँ तो न थी हमें ये पीने की आदत
शराब को तन्हा देख तरस खा के पी गए

##💘💙💚💘##
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
दिल की धड़कन में आग लगाती हो
होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हे सर से पांव तक शराब जैसी हो

##💘💙💚💘##
शराब शरीर को खत्म करती है
शराब समाज को ख़तम करती है
आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं
एक बॉटल तुम खत्म करो एक बॉटल हम खत्म करते है

##💘💙💚💘##
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी
हंस लेता हूँ लोगो को दिखाने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी

##💘💙💚💘##
नशा मोहब्बत का हो या शराब का
होश दोनों में खो जाते है
फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है
और मोहब्बत रुला देती है

##💘💙💚💘##
बड़ी गौर से देख रहा हु इस मैखाने को
इसने वक़्त ही नहीं दिया सर झुकाने को
मुझे मरने से डर नही लगता ऐ उम्र
बस शर्म सी आ रही है उसके पास जाने को

##💘💙💚💘##
रात हम पिए हुए थे मगर
आप की आँखें भी शराबी थीं
फिर हमारे खराब होने में
आप ही कहिये क्या खराबी थी

##💘💙💚💘##
प्यार और शराब में छोटा सा फर्क हैं
लेकिन ये फर्क बहुत बड़ा हैं
प्यार दर्द देता हैं
शराब दर्द भुला देता हैं

##💘💙💚💘##
मुझ तक कब उनकी बज़्म में आता था दौर-ए-जाम
साक़ी ने कुछ मिला न दिया हो शराब में

##💘💙💚💘##
तेरी निगाह थी साक़ी कि मैकदा था कोई
मैं किस फ़िराक में शर्मिंदा-ए-शराब हुआ


##💘💙💚💘##
शोखियों में घोला जाये फूलों का शबाब
उस में फिर मिलाई जाये थोड़ी सी शराब
होगा यूँ नशा जो तैयार वो प्यार हैं

##💘💙💚💘##
शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी
कोई पीता है आबाद होकर
तो कोई पीता है बर्बाद होकर


##💘💙💚💘##
कौन है जिसने मय नही चक्खी
कौन झूठी क़सम उठाता है
मयकदे से जो बच निकलता है
तेरी आँखों में डूब जाता है 

##💘💙💚💘##
तमाम रातें गुजर गयीं मयखाने में पीते-पीते
मगर अफ़सोस न बोतल ख़त्म हुयी
न किस्सा ख़त्म हुआ
और न ही तेरे दर्द का वो हिस्सा ख़त्म हुआ

##💘💙💚💘##
तौहीन न करना कभी कह कर कड़वा शराब को
किसी ग़मजदा से पूछियेगा इसमें कितनी मिठास है

##💘💙💚💘##
किसी की तो घर जाने पर बीवी उतारती पूजा
दूसरे दिन आईने पर मिलता चेहरा सूजा

##💘💙💚💘##
आखिर अंगूर की बेटी से मोहब्बत का है यह फल
तो कैसे हो सकता बिना परिणाम दिए निष्फल

##💘💙💚💘##
अंत में बॉडी को मिलता चार कन्धों का सहारा
मरने के लिए देखो रोज कितना मेहनत करता बेचारा

##💘💙💚💘##
सच कहे तो अंत में शराबी गोल्ड मैडल का हक़दार
और शराब ही यह ईनाम देने वाली ठेकेदार

##💘💙💚💘##
हर बार सोचता हूँ
छोड़ दूंगा मैं पीना अब से
मगर तेरी आड़ आती है
और हम मयखाने को चल पड़ते हैं

##💘💙💚💘##
कौन है जिसने मय नही चक्खी
कौन झूठी क़सम उठाता है
मयकदे से जो बच निकलता है
तेरी आँखों में डूब जाता है

##💘💙💚💘##
तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है
फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ टूटे दिल वालों
यहाँ दर्द-ए-दिल की दवा पिलाई जाती है

##💘💙💚💘##
तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं
मेरी अंधेरी रातों के उजाले हैं
पीता हूँ जाम पर जाम तेरे नाम का
हम तो शराबी बे-शराब वाले हैं

##💘💙💚💘##
दारु चढ के उतर जाती है
पैसा चढ जाये तो उतरता नही
आप अपने नशे में जीते है
हम जरा सी शराब पीते है

##💘💙💚💘##
शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी
कोई पीता है आबाद होकर
तो कोई पीता है बर्बाद होकर

##💘💙💚💘##
शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी
कोई पीता है आबाद होकर
तो कोई पीता है बर्बाद होकर

##💘💙💚💘##
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता
मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती

##💘💙💚💘##
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा दोस्तों
रात को पी हुयी शराब सुबह उतर जाएगी
अरे पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देख
सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी 



like button script.txt Shayarigfx (Srikantbind2000@gmail.com) Details General Info TypeText Size478 bytes Modified13:23 29 May Created13:22 29 May Sharing Anyone with the link Can View Raza Infotech Owner Description No description Download Permission Viewers can download Displaying like button script.txt.

एक टिप्पणी भेजें

4टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें