जिंदगी में सफल होने के लिए
बहुत ज्यादा बुद्धिमान होने की जरुरत
नहीं है
बल्कि इसके लिए बस थोडा सा
पागल पन होना जरुरी है
जिन्हें सच की लड़ाई लड़नी हो
उन्हें साहस और संयम दोनों चाहिए
साहस के बिना संयम कायरता है
संयम के बिना साहस मुर्खता है
मै वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जितना फिक्स हो
क्युकी जितने का मजा तब है
जब हराने रिस्क हो
अड़े ही रहते है
जो सच के दीवाने है
जो गिरता चाहते है उसके सौ बहाने है
जीवन में गिराना भी अच्छा होता है
औकात का पता चलता है
बढ़ते है जब हाथ उठाने को
तो अपनो का पता चलता है
ऐ मंजिल के मुसाफिर हौसले की तरकस
में
मंजिल का वो तीर जिन्दा रख
हर जाओ तुम जिंदगी में सब कुछ फिर भी
जितने कि९ उम्मीद जिन्दा रख
हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योकि
अभी बहुत दूर जाना है
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है
आपका जीवन बता देता है की
आपके साथ कैसा व्यवहार उचित है
आप अपना जीवन बदलो
लोगो का व्यवहार स्वत बदल जायेगा ?
जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता
है
लेकिनं वक्त दोबारा नहीं मिल सकता
इस लिए अपने वक्त को सोच समझकर
खर्च करो
अपने खिलाफ जंग लगातार गर्म रहे
हथियार डाल मत देना
बहुत इच्छा उठेगी सोते रहने की
तुम जगे रहना