Rain Shayari Quotes Sms In Hindi
Hi Friends Welcome To Barish Shayari Status In Hindi all rain shayaris
The Best Rain Shayari Status Images
Rain Shayari नमस्कार दोस्तों आज के हमारे बारिश शायरी के कलेक्शन आप सब का बहुत बहुत स्वागत है , दोस्तों आप सब जैसा जानते है , की सावन माह का महिना बहुत ही प्रिय माह होता है इस मौसम में दोस्तों डबल बरसात होती है , कभी बदल बरसते है तो कभी आखे बरसते है , दोस्तों जो सच्चे आशिक है ये बारिश शायरी उनके लिए है, दोस्तों आप सब यहाँ से डाउनलोड कर सकते है जिसका कलेक्शन निचे दिया गया है |
Barish Shayari Status Images
बारिश और मोहब्बत
दोनो ही यादगार होते हैं,
बारिश में जिस्म भीगता है
और मोहब्बत में आँखें
इश्क़ करने वाले आँखों की बात समझ लेते है
सपनो में यार आए तो उसे मुलाकात समझ लेते है
रूठता तो आसमान भी है अपनी ज़मीन के लिए
यह तो लोग ही उसे बरसात समझ लेते
आज भीगी है पलके किसी की याद में
आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में
ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर
मानो चाँद भी रोया हो उनकी याद में
बरसात की भीगी रातों में
फिर उनकी याद आई कुछ अपने
जमाना याद आया कुछ उनकी
जवानी याद आई फिर यादों के
दौर चले फिर एक बेवफा की कहानी याद आई
हुई बारिश ज़रा सी सबको अपना काम याद आया
किसी को प्यार अपना किसी को याद जाम आया
एक तो ये रात और ये बरसात
इक तो साथ नही तेरा और ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात
मेरे ही बस में नही मेरे ये हाला
पेडों की तरह हुस्न की बारिश में नहा लूं
बादल की तरह झूम के घिर आओ किसी दिन
किसी ने मुजसे कहा
आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत है
मैन कहा बारिश के बाद अक्सर
मौसम सुहाना हो जाता है
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत..
अगर धूल गई सारी ग़लतफहमियां
तो फिर बहुत याद आएंगे हम
बारिश में खुद को भीगने से बचने का
क्या फ़ायदाप्यार की पहली बारिश है भीग लो
गुज़री गई तो फिर पछताने का क्या फ़ायदा
Barish ki kya kamal ki shayari hai
जवाब देंहटाएंHello
जवाब देंहटाएंCant believe 😱😱 Check Out
जवाब देंहटाएं