Best Barish shayari In Hindi | Rain Shayari Status | Rain SMS Quotes

1

 


Barish Shayari Status in Hindi 
Hello friends Welcome to  Best Barish Shayari In Hindi Rain SMS quotes
The Best collection for Rain Shayari Images

Barish Shayari नमस्कार दोस्तों आप सब का  बहुत बहुत स्वागत है , हमारे आज के बारिश शायरी के कलेक्शन में तो दोस्तों आप सब ले लिए सावन महीने का बहुत ही अमेजिंग बारिश शायरी ले के आये है जिसे आप सब पढ़ सकते है , और अपने सोसल मिडिया पर भी शेयर कर सकते है जिसका कलेक्शन निचे दिया गया है |

Barish Images Shayari 

मत पूछो कितनी मोहब्बत है 
मुझे उनसे बारिश की बूँद भी 
अगर उन्हें छू जाती है 
तो दिल में आग लग जाती है


न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी 
मौसम क्या बदल बरसात भी आ गयी 
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो हर बूंद में 
आपकी तस्वीर नजर आ गयी 


तुझमे और बारिश में एक खास बात है 
दोनों ही कभी कभी 
बेवजह जोर से बरसते हो 


टुटा छप्पर मिट्टी का घर 
कई रत मै बारिश के कारण सो न सका 
मैंने कोशिश बहुत की यारो 
पर मुझे बरसात से मोहब्बत हो न सकी 


मौसम का कुछ ऐसा खुमार है 
मन करता चीख कर कह दू 
हमको तुमसे बहुत प्यार है 


गीली खिड़की के शीशे 
मेरा दिमाग गिला है 
लगता है कल रत बारिश हुई है 
बहार भी और अन्दर भी 


कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है
तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है



मौसम बरसात का ना था 
पर इलाकों में बरसात थी
सब मुस्कुरा रहे थे मगर 
हमारी आँखों में बरसात थी


तुम बरसात बन जाओ तो मैं भीगता रहूँ 
खामोश रहता हूँ पर तू जो 
आवाज़ बन जाए तो चीखता रहूँ


जो पनाह दे सके बारिश में ना 
ऐसा कोई नाता ढूँढा बस बरसात की 
आड़ में रो लेना चाहते थे 
इसलिए ना छत ढूंढी ना छाता ढूंढा


एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें