Top Love Shayari In Hindi | |Top True Love

0


Hi  Friends |  Top Love Shayari In Hindi  दोस्तो आज हम आप के लिये बहुत खास शयरी  ले के आये है । बहुत से दोस्त जो प्यार करते या मोहब्बत करते तो ये उनके लिये बहुत ही खास शयरी है जिससे आप उन्हे इम्प्रेश  कर सकते है और मना सकते है । दोस्तो true Love Shayari In  Hindi  का  कलेक्शन `निचे दिये गये Love Shayari In Hindi मे से डाउनलोड कर सकते है और अपने  friends को भेज सकते  है ॥

 Shayarana Love 



जब खामोश आँखों से बात होती है.
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है.
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं.
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है?


ना जाने मोहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं.
शमां जिसको जलाती है वो परवाने बन जाते हैं.
कुछ हासिल करना ही प्यार की मंजिल नहीं होती.
किसी को खोकर भी कुछ लोग दीवाने बन जाते हैं?


जो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है.
वो जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है.
निगाहों के मिलते-मिलते दिल मिल जाये.
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है?



रह न पाओगे हमें भुला कर देख लो.
यकीन न आये तो आजमा कर देख लो.
हर जगह महसूस होगी हमारी कमी.
बिना मेरे महफ़िल सजा कर देख लो?


दिल की महफ़िल में बुलाया है किसी ने.
खुद बुला कर फिर सताया है किसी ने.
जब तक जली शमां मचलता रहा परवाना.
क्या इस तरह साथ निभाया है किसी ने?



कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो.
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो.
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे.
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो?


नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं
दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं?


जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता.
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता.
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना.
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता?



अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो.
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब.
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?



जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते.
कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते.
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी.
एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते?



 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)