Hii Friends welcame | Best Shayari In Hindi friends इस बार हम आप के लिये बहुत हि बेहतीर यानी कि अमेगिंग True Love Sahayari In Hindi मे ले के आया हु दोस्तो ये बहुत ही शयाराना शयरि है दोस्तो ये शयरी अपने किसी भी friends को भेज शकते है जिशका कलेक्शन निचे दिआ हुआ है वहा सेआप डाउनलोड कर सकते है Best Love Shayari In Hindi
Best Love Shayari
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है.
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है.
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा.
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है?
दुआओ में खुदा से आपकी खुशियाँ मांगते हैं.
हम तो दुआ में सिर्फ आपकी हँसी मांगते हैं.
हम मांगे भी तो आपसे क्या मांगे.
फिर सोचा आपसे आपका प्यार मांगते हैं?
उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है.
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है.
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है?
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे
आसमान से आपकी बात कर रहे थे
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया आप
भी हमें याद कर रहे थे?
खुशी से अपना दिल आबाद करना.
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना.
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी.
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करन?
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा.
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा.
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना.
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा?
ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,
ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,
चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है,
लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ.
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ.
तू कभी मेरे सामने तो आया नही.
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ?
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे.
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे.
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार.
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे?
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
Good shayaris
जवाब देंहटाएं