20+ Best Motivational Shayari In Hindi | Motivational Quotes Status

0


||Motivational Quotes Shayari In Hindi||
 ||हिंदी मोटिवेशन कोट्स || 
25+ Best Motivation Line Change Your Life
 
दोस्तों अगर आप सब भी अपने जीवन में किसी चीज की कल्पना की है | या उसे पाने उम्मीद रखा है तो उसे यु ही ब्यर्थ न जाने दे ,उस सपने को जरुर  हासिल करे क्योंकी हमारे जीवन में बहुत सी घटनाये होती रहती है, जिसके कारणं हम अपने  लक्ष्य को पुडा नहीं कर पाते है ,और ओ लक्ष्य अधुरा रह जाता है  |

|||दोस्तों आज हम आप सब के लिए कुछ ऐसे शब्द ले के आये है जो आप सब के जीवन में कुछ बदलाव जरुर लायेगा | Motivation Quotes Life change Lineप्रेरणादायक शब्द जीवन में बदलाव दोस्तों आप सब Motivational Quotes Image Download कर सकते है | अपने सोसलमिडिया में भेज सकते है और दूसरो के जीवन में भी बदालाव ला सकते है ||

Motivation Quotes Shayari Status 


किसी पर कभी भी बहुत ज्यादा निर्भर ना रहे 
क्योकि अंधेरो में परछाई भी साथ छोड़ देती है



काम करो ऐसे कि पहचान बन जाए
चलो ऐसे कि निशान बन जाए
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है
अगर दम है तो जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए




—3—

अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी 'मुकद्दर' बन जाती है।



—4—

मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।



—5—

आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी 


आज कैद तो कल उड़ा है उड़ते परिंदों ने हर दफा यही कहा है 
कि वक़्त पलटने और जिंदगी बदलने देर नहीं लगती



नफरतों को जलाओ मोहोब्बत की रौशनी होगी, 
वरना- इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है



हले लोगों ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है.
अबवक्त नेसिखा दियाकि लोग बदल जाते हैं.  
 



अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ, 
जिस दिन आईना बन जाऊँगा 
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी



—10—

उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े

—11—

मेहनत अगर आदत बन
जाए, तो कामयाबी मुकद्दर 
बन जाती है !


—12—

कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
बेहतर करने का हुनर रखते हो।

—13—

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।


उस आंसू को कभी बर्बाद मत करना
जिसमें पानी एक प्रतिशत
और बेबसी निन्यानवे प्रतिशत होती है



कामयाब हर इंसान बन सकता है, 
बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है, 
तो कोई चोट सहकर निखर जाता है



दुनिया का वसूल हैं,
जब तक काम हैं
तब तक तेरा नाम हैं।
वरना दुर से हि सलाम हैं



मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखाया 
बस अपने बगैर जीना नही सिखाया


—18—

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.



—19—

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती 
कि समुन्दर अभी कितना दूर है.



—20—

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए। 
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है। 




 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)