20+ Motivational quotes Hindi | Life Change Line Shayari

0


नमस्कार दोस्तों 

Motivational Quotes Shayari In Hindi 
|| मोटिवेशन कोट्स शायरी फॉर हिंदी ||
Motivational Quotes Hindi life change line 

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है जो  अपना जीवन सही तरीके  नहीं गुजर पाते है |उनके जीवन में बहुत सी ऐसे से दुःख तकलीफ मुसीबत आती रहती है, जिससे वह परसान रहते है ,और अपने किसी भी कम या अपने में सफलता हटी पाते है |दोस्तों अगर हमें किसी भी चीज सफल होना है, तो पहले एक जगत बैठ कर दिल और दिमाग की सुन कर कम करना चाहिए |गुस्से में कोई भी  लिया गया डिसीजन सही नहीं  होता |और जो लोग अपने दिल और दिमाग की सुनते है ओ आगे चल कर सफल हो जाते है |

 

||दोस्तों अगर आप भी उनमे से है, तो हम आप के लिए कुछ बहुत ही अमेजिंग Thoughts थॉट्स ले के आया हु जो आप के जीवन में कुछ न कुछ तो बदलाव ला ही देगा जिससे आप पहले से बेहतर जिंदगी जीना सुरु कर देंगे ||

||दोस्तों यहाँ पर बहुत ही सुन्दर, Motivational Quotes Life Ghange Line, मिलेंगे जिसे आप पड़ कर सफलता प्राप्त कर सकते है, और अपने जीवन को पहले से सुन्दर बना सकते है |और अपने मित्रो के जीवन में भी सुधर ला सकते है, Motivational Quotes Shayari Hindi को आप सब डाउनलोड कर सकते है | और शेयर कर सकते है, जिसका कलेक्शन निचे दिया गया है  ||


Motivation Quotes Status



सफलता का रास्ता हमें कभी भी बना बनाया नहीं 
मिलताइसे हमें खुद बनाना पड़ता है, 
जो जैसा रास्ता चुनता है
उसे वैसी ही मंज़िल मिलती है




शहर बसा कर अब
सकुन के लिए गाव ढुड्ते हैं
बडे अजीब हैं लोग
हाथ मे कुल्हाडी लिए छाव ढुड्ते हैं




जीना है तो उस दीपक की तरह जियो 
 जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है  
जितनी एक गरीब की झोपड़ी में देता है
 

## 4 ##

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| 
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है 
और हम वो सब सोच सकते है,
 जो आज तक हमने नहीं सोचा|


## 5 ##

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो 
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|


## 6 ##

कच्चे मकान देखकरकिसी से रिश्ता ना तोड़ना
क्योंकि मिट्टी की पकड़ बहुत मजबूत होती है।
संगमरमर पर तो अक्सरपैर फिसलते हैं।

## 7 ##

भरोसा उस पर करोजो आपकी तीन बाते जान सके
हंसी के पीछे का दर्दगुस्से के पीछे का प्यार
और आपकेचुप रहने की वजह




वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,


डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, 
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, 
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई  
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर



विजेता वो नहीं जो कभी हारा न हो 
विजेता वो होता हैं जो बार बार 
हारने के बाद भी जीत के लिए 
कोशिश जारी रखता हैं




## 11 ##

हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता



## 12 ##

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता


## 13 ##

कितनी भी पकड़ लोयह फिसलता जरूर है
यह वक्त है साहबबदलता जरूर है



मंजिल उन्ही को मिलती है, 
जिनके सपनो में जान होती है!
 पंख से कुछ नहीं होता
 हौसलों से उड़ान होती है!


साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते, 
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करते लोग कहते है
 मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते


खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, 
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो 
खुशी और सफलता दोनों मिलेगी


## 17 ##

मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है 
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं 
जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना


## 18 ##

अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है 
तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा 
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी 
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो


## 19 ##

मुँह में ज़ुबान सबके होती है
परकमाल तो वो लोग करते है
जोइसे संभाल कर रखते हैं


मुझे विश्वास है कि जो लोग अपनी गलती मान लेते हैं 
वे उन लोगों से बहुत आगे पहुंच जाते हैं 
जो खुद को सही साबित करने की कोशिश करते रहते हैं





 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)