love shayari in hindi | romantic shayari for gf in hindi | लव शायरी

0

 


Best Love Romantic Shayari In Hindi 

Hi Friends The most welcome my today Love Romantic Shayari In hindi collection for thi s blog in hindi collection to all of you any person share sms for friends friend the shayari for whatsapp , intragram in facebook to all socisl media use shayari this 

बेस्ट लव रोमांटिक शायरी हिंदी 
हेल्लो दोस्तों बहुत -बहुत स्वागत है , आप सब का आज के हमारे लव शायरी रोमांटिक शायरी हिंदी के कलेक्शन में , दोस्तों यहाँ से आप किसी को भी फोटो वाली शायरी डाऊनलोड कर भेज सकते है , दोस्तों शायरी बहुत ही युस फुल है , जो बहुत कम आने वाली है, दोस्तों गूगल पे सबसे जादा सर्च किया जाने वाला वर्ड लव रोमांटिक शायरी है , जो मै सस्प सब के लिए ले कर आया हु |

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा

खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा

प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे

कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा?

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो

नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर

खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो?

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से

तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है?

हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते

जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते

आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर

हम भी किसी और के होना नहीं चाहते?


 जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से

रिश्ते शुरू होते है प्यार से

प्यार शुरू होता है अपनों से

और अपने शुरू होते है आप से?


आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो

जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप

दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता

कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो?


कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं

कदर मौत की नही सास की होती हैं

प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में

पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है?

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए

खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए

अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें

इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए?

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना

क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता?


हर पर्वत को झुका नही सकते

हर दरिया को सुखा नही सकते

तुम हमे भूल जाओ भले ही

लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते?

Best Love Romantic Shayari Collection 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)