कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा?
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो?
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है?
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते
जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते?
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से
रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से?
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो?
कदर मौत की नही सास की होती हैं
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनिया में
पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है?
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए?
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता?
हर पर्वत को झुका नही सकते
हर दरिया को सुखा नही सकते
तुम हमे भूल जाओ भले ही
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते?
Best Love Romantic Shayari Collection