Best 10+ Gum Shayari | Sad Shayari In Hindi For Love

1

 


Hi Friends  स्वागत है इस बार हम इस पोस्ट  में आप के लिए लाये हैBest Sad Shayari In Hindi For Love और इस जादा Gum Shayari In Hindi  कलेक्शन निचे दिए गए  Best 
Shayari In Hindi में से आ Download कर सकते है और आप किसी को भी शेयर कर सकते है |


 Best Gum Shayari In Hindi For Love


इश्क हमें जीना सिखा देता है.वफा के नाम पर मरना सिखा देता है इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम.हर दर्द सहना सीखा देता है?


जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो.
खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो.
जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे.
कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो?


कभी किसी को पाने के लिए दिल से मत सोचना,
रात की तन्हाईयो में अपने दिल को मत कचोटना,
यादें तो बहुत आएंगी उस वेबफा की,
लेकिन बस एक ज़िन्दगी में ही इन्हें समेटना


जिनकी तस्वीरे बनाकर खुश हुआ करते हैं.
आज वही बदले बदले लगने लगे हैं.
जो कभी हमारे दिल में रहा करते थे.
आज वही दूसरों के दिलों में रहा करते हैं?


समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे.
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे.
कल क्या होगा कभी ना सोचो.
क्या पता कल समय ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे?


बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी.
ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर.
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र.
ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और?


तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं.
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं.
हम अपनी उदासी से जब भी घबराये.
तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं?


ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है.
हाथ में तेरे भी पत्थर था हजारों की तरह.
पास रहकर भी कभी एक नहीं हो सकते.
कितने मजबूर हैं दरिया के किनारों की तरह?


नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली
.ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली.
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा.
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली?


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी.
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी.
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने.
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी?






एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें