प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलाता है
वरन पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार क असली मतलब
क्या होता है
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहा मतलब होता है
वहा प्यार कहा होता ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
कर भरोसा राधे नाम का धोखा
कभी न खायेगा
कभी न खायेगा
हर मोके पर कृष्ण तेरे घर सबसे
पहले आएगा ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
सवारे तेरी मोहब्बत को
नया अंजाम देने की तयारी है
कल मीरा दीवानी थी आज मेरी बरी है ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
हर शाम किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल् का
वरना गोरी राधा शवले कान्हा की दीवानी नहीं होती ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
किसी के पास Ego है किसी के पास
attitude है
मेरे पास तो मेरा सावरा है वो भी बड़ा cute है ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
किसी की सूरत बदल गई किसी
की नियत बदल गई जब से तूने पकड़ा
नेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई
कृष्ण के कदमो पे कसम बढ़ाते चलो
अब मुरली नहीं तो सिटी मरते बजाते चलो
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही
मगर तब तक गोपिया पटते चलो ?
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
श्याम तेरे नाम को होठो पर सजाया है मैंने
तेरे रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया तुम्हे ढूढ़ते-ढूढ़ते हो जायँगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छिपाया है मैंने
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
जब सुकून न मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना श्याम की मस्ती में
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
दिल टुटा तब मन को भाया ठाकुर तेरे दरबार
💖💜जय श्री राधे राधे 💜💖
स्वागत है आप सब का
राधा रानी श्री कृष्णा जी के इस शायरी ब्लॉग में