Jai Shree Ram
The best Sita Ram Shayari collection in hindi welcome friends to all everyone in this page Ram Shayari hindi 2023 best Status quoest all social media share the shayari shree Ram Hindi shayari 2023 in this blog
हेल्लो दोस्तों सबसे पहले आप सब से सीता राम दोस्तों स्वागत है| आप सब का आज हमारे इस सीता राम शायरी कलेक्शन हिन्दी मे फ्रेंड माँ सीता जैसा इस जग में कोई नहीं है क्यों की उनके जैसा होना बहुत ही कठिन परिश्रम करना होता है प्रभु श्री राम को पाने लिए उन्हों ओर्सो तक तपस्या की है | प्रभु श्री राम भी बहुत ही दयालु है ओ भी इतनी दिन वन में अपन समय ब्यातित किया है |
The Best Shayari Sita Ram
राम जी कोई ज्योति से नूर मिलाता है
सबके दिलो को सुरूर मिलाता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरुर मिलाता है ?
गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़ो अपना जाये किनारा
हिल जाए जहाँ सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा ?
राम जिनका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनन्दन को हमारा प्रणाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वर दिया
संशार में उसका कल्याण है ?
हे मेरे प्रभु श्री राम
न लोगो से भरी बस्ती चाहिए
न ऊची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिपने पन की मसरी चाहिए ?
फिर इस दुनिया को
संकतो से बचाना होगा
मर्यादा पुरुषोत्तमप्रभु
तुम्हे वापस आना होगा ?
उल्टे सीधे शब्दों पर हर
कोई फुल चढ़ा है
हर प्रभु राम लिखा जाता
बहुत कम पढ़ा जाता है ?
वीरो की दहाड़ होगी
हिन्दुओ की ललकार होगी
आ रहा है वक्त जब
राम राम की पुकार होगी ?
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जिनका नाम है
धर्म नगरी अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे प्रभु श्री राम को हमारा प्रणाम है ?
मै झुक नहीं सकता
मै शौर्य का अखंड भाग हु
जला दे जो अधर्म की रूह को
मै वाही श्री राम का दस हु ?
इतना मत सजा ओ मेरे
श्री राम को नजर लग जाए गी
उस नीबू और मिर्ची की क्या
औकात जो आपकी नजर उतारेगी ?