25+ Life Shayari In Hindi | Life Quotes Shayari Status In Life

3


 Welcome Friends Life Quotes Shayri Status In Hindi

लाइफ शायरी दोस्तों आज हम कुछ बाते जिंदगी के बारे में जंगे दुनिया में बहुत से लोग है , जो अपनी जिंदगी को ख़ुशी  से बिताना चाहते है पर ऐसा नहीं होतो क्योकि बहुत सी ऐसी परसनिया आजाती है , जिससे लोगो का सपना टूट जाता है लोगो के जिंदगी कभी खुशी तो कभी गम तो कभी मुशीबत आती रहती है , तो दोस्तों  हमें ऐसे परिस्तिथि में जादा परसान होने की जरूत नहीं है , क्यों की मुशीबत से ही लड़ना और कठीन परिसरम करना ही तो जिन्दगी है | जिन्दगी तो अपने हिसाब से जीना चाहिए जिन्दगी  यानि  लाइफ अपनी है |

Life Shayari हेल्लो दोस्तों आप सब यहाँ से बहुत ही सुन्दर लाइफ शायरी डाउनलोड कर सकते है , जिसका कलेक्शन निचे दिया गया है आप यहाँ से किसी भी शेयर कर सकते है | The Best Life Shayri Status For Life 


नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से 
बस जिंदगी के सफर की शुरुआत
 वहीं से होती है


जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं है कि 
मरने को दिल चाहे 
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि
 जीने का दिल नहीं करता


जितना चाहे रुला ले मुझको तू ऐ जिन्दगी 
हँसकर गुजार दूंगा तुझको ये मेरी भी जिद है


कुछ रहम कर ऐ जिंदगी थोडा संवर जाने दे 
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे 
पहले वाला तो भर जाने दे


ये जिंदगी है, साहब यहाँ पीठ पीछे 
छुरा मारने वाले निर्दोष और 
भरोसा करने वाले को दोषी मानते है


हारकर खामोश हो गया ज़िन्दगी से 
थककर चूर हो गया ज़िन्दगी से कोशिश फिर भी जारी है
अभी लड़ाई ख़त्म नहीं ज़िन्दगी से


ये मत पूछना कि जिंदगी खुशी कब देती है 
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है 
जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है


ज़िन्दगी महज़ एक फूल हैं 
यही सोचना तेरी भूल हैं 
हज़ार ठोकर खाके खुद ही संभलना हैं 
ज़िन्दगी का तो यही उसूल हैं


पढ़ने वालों की कमी हो गयी है 
आज इस ज़माने में वरना 
मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना पूरी किताब है


थक गयी मेरी जिन्दगी भी लोगों को
 जवाब देते-देते कहीं अब मेरी
 मौत ना लोगों का सवाल बन जाये

💝💜💛💝
तुम तो लिखते रहे मेरी आँखों पर गजल
तुमने कभी पूछा के रट क्यू हो

💝💜💛💝
जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिन
कोई जिंदा नजर नहीं आता

💝💜💛💝
मेरी जिंदगी मै
खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है
आधी तुझे मनाने से है

💝💜💛💝
एक हाथ जिन्दगी
दूसरे हाथ मौत थी और
मैंने  तुम्हें  चुन लिया

💝💜💛💝
जिन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो
क्योंकि आप नहीं जानते की
यह कितनी बाकी है

💝💜💛💝
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता

💝💜💛💝
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

💝💜💛💝
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं

💝💜💛💝
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं

💝💜💛💝
महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी
हमे देख कर बोले बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी

💝💜💛💝
इस जिंदगी में कहाँ मिलते है समझने वाले
अक्सर लोग हमे समझा कर चले जाते हैं

💝💜💛💝
ये ज़िन्दगानी तो बहुत हल्की हुआ करती है
दम तो हमारी ख्वाइशें निकाल दिया करती हैं

💝💜💛💝
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो

💝💜💛💝
ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या

💝💜💛💝
हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का






एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें