Radha Krishna Status
कर लो भजन राधा रानी का
भरोसा नही हैं जिंदगानी का
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का?
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख
कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं?
कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की?
प्यार सबको आजमाता हैं
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों
से मिलने वाला श्याम
एक राधा को तरस जाता हैं?
इश्क किसी भी बंधन का
मोहताज नही होता
अगर होता तो क्या आज
राधा के साथ कृष्ण का नाम होता?
माना की जग की नजरों में
उनका प्रेम अधूरा आधा है
पर हर मन्दिर हर कण में
कृष्ण के संग बस राधा है ?
वृन्दावन की हवाओं में
राधा के प्रेम की सुगंध है
कृष्ण की बंसी की धुन
गीत मल्हार और छंद हैं?
पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और बंदन हो जाए
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए?
राधा-कृष्णा ही प्रेम की
सबसे अच्छी परिभाषा है
बिना कहे जो समझ में आ जाए
प्रेम ऐसी भाषा है?
तेरी भोली सी सूरत साँवरिया
मेरे दिल में बसी जा रही है
अब तो पहले से भी कहीं ज़्यादा
न जाने क्यों याद आ रही है ?