Hi Friends Welcome दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से हिंदी में दोस्तों पिछले टोपिक में हम True Love Shayari लाये थे इस बार दोस्तों हम Best True Love Shayari In Hindi में लाये है उससे भी अमेजिंग है फ्रेंड्स जिसे आप अपने फ्रेंड्स को या अपने बेस्ट फ्रेंड्स को निचे दिचे दिए गए कलेक्शन से Best True Love Shayari In Hindi में से डाउनलोड कर सकते है और शेयर कर सकते है
Best love Shayari
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,क्या इसी एहसास को दुनिया.
ने इश्क़ का नाम दिया है?
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है.
हाथों में किसी का हाथ काफी है.
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता.
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है?
वो मुझ तक आने की राह चाहता है,
लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है,
खुद आते जाते मौसमों की तरह है,
और मुझसे मोहब्बत की इन्तहा चाहता है
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो.
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो.
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे.
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो?
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो.
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो.
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब.
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा.
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे.
यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा?
मेरे दिल में झांक देखिए जरा.
एक चाँद आपसा नजर आएगा.
एक चेहरा जिसे प्यार करता हूँ मैं.
आपके आईने में उतर जाएगा?
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो
www.painshayari.com
जवाब देंहटाएंattitude status
जवाब देंहटाएंLove status
जवाब देंहटाएंLife Status
जवाब देंहटाएंMotivation Status
जवाब देंहटाएंDard Status
जवाब देंहटाएंFriends Status
जवाब देंहटाएं